बारिश

विशेष अग्रवाल

Source

जो किसानों के लिए भगवान का स्वरूप है।

जिसके बाद निकलती रंगीन धूप है।

जो जिंदगी के साथ पूरे जग भर में फैलाती सुख है

वो और कोइ नहीं एक छोटी सी बूंद है।।

जिसकी गुफ्तगू चिड़ियों की चहचहाहट से होती है।

जिसकी मोर के नाचने से शुरुआत होती है।

जिसका नियंत्रण खुद देवराज इंद्र के पास है।

जो हर एक प्राणी के लिए खास है

जिसका निवास खुद अकाश है

वो और कुछ नहीं रिमझिम बरसात है।।

Leave a Reply

WordPress PopUp Plugin