सफर का हो जाना अभी बाकी है ।
Sarthak Malkhede
FY BSc
Source: Pinterest
अभी कहा देखा है हर तौर ज़िंदगी का
अभी तो बोहोतसे पहलुओ का खुलना बाकी है ।
वो जो सवारने लगे है ज़िंदगी को
उन्हे कोई सामजाओ , अभी जीना बाकी है ।
थोड़ा झगड़ना , थोड़ा हसना , थोड़ा रोना बाकी है
मोहब्बत ही देखी है , बेवफाई से नाम होना बाकी है ।
मा – बाप की चाव से निकालना बाकी है
खुदके पैसों पे पालन बाकी है ।
जेब खाली , पेट खाली , भुका सोना बाकी है ।
खुद से बिछड़ना , खुद खो जाना , तन्हा रोना बाकी है ।
कुछ कमाना कुछ गवाना बाकी है
कुछ सीखना कुछ सिखाना बाकी है ।
अभी तो शुरू हुआ है सफर
सफर का हो जाना अभी बाकी है ।